प्रिय
मित्रों,
मेरे
ब्लॉग में आपका स्वागत है, यह ब्लॉग है विचारों को व्यक्त करने का और मंथन करने का| कभी-कभी
कुछ अवसरों पर हमें अगर दो शब्द बोलने हों तो शब्द ही नही मिलते और अगर मिल भी गए
तो खास मित्र या सहकर्मी के लिए तो बिल्कुल भी नहीं मिलते या घिसे-पुराने विचारों
को लेना पड़ता है| इस ब्लॉग में मेरी कोशिश है दो शब्द हो। पर् कुछ अलग, कुछ रोचक |
पहला प्रयास आपके लिए--
सेवानिवृति
के अवसर पर भाषण
आदरणीय -------------- , अतिथि गण और मित्रों
--------------कार्यालय/विद्यालय
________ परिवार के सभी सदस्यों को सुप्रभात!
प्रिय _________________,
आज
का दिन है खास, चलो करते हैं उन लम्हों को याद
नए अध्यापक और नई अध्यापिका बनकर ही तो आए थे हम सब,
एक दूसरे से
कितने पराए थे हम सब।
अपनेपन, कुछ नया सीखने की लगन, नाटकों (किसी कार्यक्रम) की तैयारी और विषय के प्रति लगाव ने हमें
एक साथ बांध दिया,
एक कप चाय की चुस्की के साथ, (या एक कप Nescafe
Gold के साथ,)
ये सारे फ़साने
याद आएंगे, (क्योंकि Moments that matter,हर पल मायने
रखता है |)
प्रिय ___________ ,
आपके _______ साल के कार्यकाल को संख्या
की दृष्टि से देखें तो सिलवर जुबली से कुछ ज्यादा है किन्तु -------यात्रा की बात
करें तो ये वर्ष गोल्डन और डायमंड जुबली की तरह ही कहे जाएंगे , ---------से शुरू हुई स्कूल की यात्रा के साथ ही अध्यापिका के
रूप में आपकी यात्रा भी वहीं से शुरू हो गई , जो यहाँ -------------में
आकर आगे बढ़ती चली गई |
आर्ट रूम हो या कुकिंग क्लास के लिए एस पी यू डब्ल्यू ब्लॉक की तरफ जाना, जो
स्कूल का दूसरा कोना लगता था ,एक अलग ही अनुभूति देता था, आपके जन्मदिन की तिथि
कोई भूल भी जाए पर आपके हाथों का बना हलवा कोई नहीं भूल सकता | अतीत की ये अनगिनत सुखद
स्मृतियाँ मन को सुकून देती हैं | इन यादों को कुछ शब्दों में बांधना अत्यंत कठिन
है|
जड़ें जितनी गहरी होती हैं,वृक्ष उतना ही
मजबूत होता है, आपका व्यक्तित्व ऐसे ही
घने वृक्ष की तरह है, इन 36 वर्षों में आपने अपने मधुर,शांत, स्नेह पूर्ण व्यवहार
और कर्तव्य निष्ठा से हम सभी के ही नहीं छात्रों के दिलों में भी अपनी विशेष जगह
बना ली| आपने अपने व्यक्तिगत आघात का भी
अत्यंत धैर्य और दृढ़ता के साथ सामना किया| आपका व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणा
स्त्रोत है| स्कूल/कार्यलय स्टाफ (परिवार
की तरह) की ओर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य के लिए शुभकामनाएं |
बहुत बहुत शुभकामनाएं इस नए प्रयास के लिए , उत्सुकता रहेगी आगे के विषय के लिए
जवाब देंहटाएं