सेवा निवृति पर संक्षिप्त वक्तव्य
प्रिय मित्र
कल की ही
ये बात लगती है जब
तुमने ___वर्ष
पहले इस ऑर्गेनाइजेशन/विद्यालय
में प्रवेश किया था आपकी
मुस्कुराहट और काम के प्रति लगन ने आपको
सबका चहेता बना दिया था|
बच्चे हों या बड़े तुम्हारी प्रतिभा से सभी प्रभावित थे | छात्रों
के साथ हर विषय पर चर्चा ने
आपको उनका प्रिय बना दिया |
अपने पाठ्यक्रम और अन्य विषय पर चर्चा के बीच सही संतुलन कर दिखाया, शायद इसीलिए
छात्रों के प्रिय बन गये | बाल दिवस हो या शिक्षक दिवस आपकी भागीदारी ने हर
कार्यक्रम को विशेष बना दिया था| आमतौर पर यह कहा जाता है कि पुरुष अध्यापक अच्छे कक्षाध्यापक (CLASS TEACHER) नहीं बन पाते लेकिन आपने इस धारणा को समाप्त कर दिया | आपकी कमी हमेशा बनी
रहेगी |
(Thanking Speech by Retiree )सेवा मुक्त हुए व्यक्ति द्वारा
धन्यवाद भाषण
प्रिय मित्रों,
आपकी प्रशंसा के लिए हार्दिक
आभार, पर इतना कह सकता
हूँ कि मैंने अपने काम को पूरी निष्ठा से किया | __ साल पहले जब मैं यहाँ ____
अध्यापक के रूप में आया था | तब एक नई शुरुआत आरंभ की थी | शायद मेरा मित्रवत व्यवहार सभी को प्रिय लगा और छात्रों के साथ एक अनूठा संबंध बन गया | स्टाफरूम में एकमात्र पुरुष सहकर्मी होने पर भी कभी मुझे अजनबीपन का एहसास
नहीं हुआ, कभी भी मुझे ODD
ONE OUT नहीं लगा | आज मैं अपने सभी सहकर्मियों को धन्यवाद करना चाहता हूँ ,
क्योंकि उनके सहयोग से ही मैं अपने काम को सुचारू रूप से कर पाया |(किसी व्यक्तिगत
अनुभव/घटना उल्लेख किया जा सकता है)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें